[ad_1]
2. Axis Bank के सेविंग अकाउंट चार्जेज में बदलाव – एक्सिस बैंक ने सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों के बचत खातों और सैलेरी प्रोग्राम के तहत खोले गए बैंक खातों के मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने की सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया है जो 1 जून से लागू होने जा रहा है. Easy Saving और सैलेरी प्रोग्राम वाले खातों के लिए मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया है. या फिर 1 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखना जरुरी होगा. वहीं लिबर्टी सेविंग अकाउंट में मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है. या फिर 25,000 रुपये खर्च करना होगा.
[ad_2]
Source link