[ad_1]
Sona Chandi Latest Bhav: आज सोना-चांदी महंगा हो गया है. 999 ग्राम वाला सोना 51620 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बिक रहा है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी महंगी होकर 63660 रुपये पर पहुंच गई है.
Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम (Sona-Chandi Bhav) जारी कर दिए गए हैं. आज सोना-चांदी महंगा हो गया है. 999 ग्राम वाला सोना 51620 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बिक रहा है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी महंगी होकर 63660 रुपये पर पहुंच गई है.
मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51413 रुपये का मिल रहा है. 916 शुद्धता का सोना 47284 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बिक रहा है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला सोना आज 38715 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट बढ़कर 30198 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा, 999 शुद्धता की चांदी आज 63660 रुपये में बिक रही है.
कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है. आज 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 565 रुपये महंगा हो गया है. 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 562 रुपये महंगा हुआ है. 916 शुद्धता के सोने की कीमत आज 518 रुपये बढ़ गई है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 424 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना आज 331 रुपये महंगा हुआ है. इसके अलावा, एक किलो चांदी की कीमत 1122 रुपये बढ़ गई है.
शुद्धता | गुरुवार सुबह का भाव | गुरुवार शाम का भाव | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 51620 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 51413 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 47284 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 38715 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 30198 | |
चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 63660 |
ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.
22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.
गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Prachand.in. Publisher: Aajtak News
[ad_2]
Source link