[ad_1]
State Bank Of India FD Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आपने भी फिक्सड डिपॉजिट करा रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने आज से ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है.
State Bank Of India FD Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अगर आपने भी फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करा रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने आज से ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फिक्सड डिपॉजिट (SBI Hikes Interest Rates) की नई दरें आज से यानी 10 मई से लागू हो गई हैं. आइए चेक करें अब से ग्राहकों को कितने समय की एफडी पर कितना फायदा मिलेगा-
कितने दिन की करा सकते हैं एफडी
बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा दी जाती है. ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कितने भी समय के लिए एफडी करा सकते हैं. इस समय वाली एफडी पर ग्राहक 3 फीसदी से लेकर 4.5 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहे हैं.
आइए चेक करें FD के लेटेस्ट रेट्स-
- 7 से 45 दिन – 3 फीसदी
- 46 से 179 दिन – 3.5 फीसदी
- 180 से 210 दिन – 3.5 फीसदी
- 211 से एक साल – 3.75 फीसदी
- 1 साल से 2 साल – 4 फीसदी
- 2 साल से 3 साल – 4.25 फीसदी
- 3 साल से 5 साल – 4.5 फीसदी
- 5 से 10 साल – 4.5 फीसदी
किन ग्राहकों को होगा फायदा
आपको बता दें जिन भी ग्राहकों ने 2 करोड़ रुपये या फिर इससे ज्यादा रुपये का फिक्सड डिपॉजिट करा रखा है तो उन ग्राहकों को आज से ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें शॉर्ट टर्म की एफडी यानी 7 से 45 दिन की अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट की दरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, 46 दिन से लेकर 149 दिन की एफडी की दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है.
आरबीआई ने नीतिगत दरों में किया इजाफा
हाल ही में आरबीआई गवर्नर ने नीतिगत दरों में इजाफा किया है. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट्स में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. पिछले हफ्ते आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अचानक रेपो रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी करने की घोषणा की थी.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Prachand.in. Publisher: ABP News
[ad_2]
Source link